सरेनी क्षेत्र में बेखौफ चोर चोरी की घटना को दे रहे हैं अंजाम,लोगों में व्याप्त दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) सरेनी,रायबरेली। दिन गुरुवार को सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत काजी खेड़ा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात चोरों ने बीती देर रात्रि गांव स्थित पंचायत भवन को निशाना बनाया जहां अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर पंचायत भवन के अंदर प्रवेश हुए और वहां पर रखा कंप्यूटर,इनवर्टर, बैट्रा,और छत पर लगे सोलर पैनल के साथ सीसीटीवी कैमरे पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए वही गुरुवार की सुबह जब ग्राम प्रधान रामबरन सिंह को पंचायत भवन में चोरी होने की सूचना मिली तो वह स्वयं पंचायत भवन में जाकर देखा तो वहां का ताला टूटा हुआ था और वहां से सभी कीमती सामान गायब था जिसके बाद ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन में हुई चोरी से गांव के लोगों को अवगत कराया फिलहाल ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन में हुई चोरी हेतु स्थानीय थाने में एफ आई आर दर्ज कराने की बात कही है।

 

रिपोर्टर अनुज अग्निहोत्री सरेनी रायबरेली