उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में झटपट पोर्टल, राजकीय सापेक्ष में राजस्व प्राप्ति, बिलिग, नेवर पेड कंजूमर, राजस्व वसूली, रेड पोर्टल, ट्रांसफार्मर आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि झटपट पोर्टल से विद्यालयों में जो कायाकल्प के अंतर्गत करा सकते हैं वे कराएं। उन्होंने कहा कि बरगढ़ में बन रहे औद्योगिक सेंटर में वरुणववेज व अन्य कम्पनियों के लिए सप्लाई भी जल्द से जल्द कराएं। राजकीय सापेक्ष में राजस्व प्राप्ति के अंतर्गत उन्होंने कहा कि बांदा डिवीजन व दक्षिणांचल का औसत का प्रारूप टोटल करें। उन्होंने विलींग के अंतर्गत कहा कि शहरों में ठीक है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में भी विलिंग की समस्या होती है व रीडिंग की भी समस्या होती है। उन्होंने अधिशासी अभियंता से कहा कि इसकी समीक्षा करते रहें व इसमें बढ़ाएं। उन्होंने राजापुर में विलिंग की समस्या के बारे में जानकारी लिए। उन्होंने कहा कि अगर मीटर रीडिंग में कमी है तो उसको स्टाक में रखें, इसकी समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग स्टाफ को बुलाकर हर महीने में लगभग 3 बार मीटिंग करें व मीटिंग में बताएं कि किस क्षेत्र में कमी है। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत राजापुर को कहा की आपके यहां विलिग सबसे कम है, इसमें प्रोग्रेस कराएं। उन्होंने कहा कि आप के हित में व जनता के हित में समस्या का समाधान कराए। उन्होंने कहा कि गलत बिल आ जाएगा तो उसके तत्काल निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में शिकायत नहीं आनी चाहिए। नेवर पेड कंजूमर के अंतर्गत उन्होंने कहा कि कंजूमर 20-30 प्रतिशत जमा कर रहे हैं तो उसे कराएं, 100 प्रतिशत के चक्कर में न रहे। राजस्व वसूली के अंतर्गत उन्होंने कहा की टोटल आरसी से कितनी वसूली हुई है। उन्होंने कहा कि आरसी वसूली नंबर मंगा कर उसे मिलान कराएं। रेड पोर्टल के अंतर्गत विजिलेंस एस एच ओ से कहा कि रेड पडा तो मैनेज करके खत्म न कर दे ऐसा नहीं होना चाहिए। कहा कि चोरी करने वाले व सही कन्ज्यूमर्स वाले की लिस्ट निकालें। उन्होंने एसएचओ विजिलेंस को कहा कि इसको ध्यान में रखें कि इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए। जो बड़े कंजूमर हैं जैसे आटा चक्की, बड़े बिजली खपत करने वाले को पकड़े, कहा कि जो बड़े कमर्शियल लोड वाले हैं रेड के दौरान वीडियोग्राफी भी कराएं। उन्होंने कहा कि किसी को छोड़ना नहीं है। शासन की मंशा के अनुरूप विद्युत विभाग में विद्युत चोरी को रोकना है व राजस्व वसूली को भी बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि 20 रेड चेकिंग लिस्ट निकाले, जिसका अवलोकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीटर व विलिग की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता राजापुर से कहा कि बड़े-बड़े कंजूमर के पास जाकर जमा कराएं एवं एसडीएम और प्रधानों के साथ मिलकर कैंप लगाएं व जिस गांव में ज्यादा बकाया है, उस गांव को चिन्हित करके जाएं और अगले मीटिंग में बताएं कि हम इस गांव में गए थे। ट्रांसफार्मर के संदर्भ में उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर रिप्लेस टाइमलाइन के अंतर्गत होनी चाहिए। दीपावली के अवसर पर उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर बढ़ाएं । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार, अधिशासी अभियंता राजापुर के के वर्मा, अधिशासी अभियन्ता कर्वी आर यस वर्मा, एस एच ओ विजिलेंस सुरेंद्र सिंह व सम्बंधित एसडीओ उपस्थित थे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.