उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।बक्सा ब्लाक अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में मेले के आयोजन के दौरान पहुंचे श्याम जी महराज जहां पर श्री राम दरबार झांकी में राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी का पूजन करते हुए चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया वार्ता के दौरान महराज ने बताया कि विभव पाठक खालिसपुर ने मेले में हमें आमंत्रित किया था जहां पर यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ और श्री राम दरबार का दर्शन हुआ मेले को देखकर बचपन की यादें भी ताजा हुई मेला बहुत ही आकर्षक लगा हुआ था और मेला देखने बहुत दूर-दूर से लोग आए थे ग्रामीणों से महराज ने अपील करते हुए कहा कि इस तरह से सभी गांव में मेले का आयोजन हो और श्री राम दरबार झांकी अवश्य निकाली जाए आज के इस भागदौड़ की जिंदगी में गांव के सभी लोग इकट्ठा होने और मिलने का शुभ अवसर ऐसे आयोजनों से प्राप्त होता है तथा आपसी सौहार्द और भाई चारा बढ़ता है इस मौके पर वेद प्रकाश शुक्ला, सुनिल मिश्र प्रधान, अमरीश दुबे, विनोद तिवारी तथा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.