रामलीला नाटक समिति थानागद्दी में आज होगा मेघनाद वध का मंचन …!

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

 

जौनपुर ( केराकत) रामलीला नाटक समिति थाना गद्दी में चल रहे रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का किरदार निभाने वाले अदाकार पंकज कुमार मिश्रा का मानना है कि भगवान श्री राम त्याग और संयम के बिल्कुल जीवंत उदाहरण है । विगत तीस से अधिक वर्षों से परंपरागत तरीके से चला आ रहा रामलीला मंचन ग्रामसभा थानागद्दी पुरानी बाजार में इस वर्ष भी अनवरत जारी है । पिछले 12 अक्टूबर से शुरू हुए इस नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन में भगवान राम के आदर्शों और जीवन के शिक्षाप्रद त्याग को दिखाया जा रहा जिस कड़ी में 16 अक्टूबर रविवार को रामवनगमन और 17 अक्टूबर सोमवार को सीताहरण का मंचन हुआ । राम की भूमिका में पत्रकार एवं शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा, लक्ष्मण की भूमिका में अनुपम पाठक और सीता की भूमिका में आशीष गुप्ता रहे । वही रावण की भूमिका में इकराम रहे । आपको बता दे कि रामलीला नाटक समिति द्वारा संचालित रामलीला के अध्यक्ष पंडित शिवव्रत पाठक , संयोजक मनोज कुमार पाठक , निर्देशक विजय शंकर मिश्र , और संचालन बूथ महामंत्री भाजपा संजय मिश्र बाबा और पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्र द्वारा किया जा रहा है । रामीलाला के मंचन में क्षेत्र के हिंदू मुस्लिमों का बराबर सहयोग रहा है और आज भी यह सहयोग दुगने उत्साह से जारी है । पूरे केराकत क्षेत्र में थानागद्दी के रामलीला का मंचन बहुत लोकप्रिय है जिसमें राम का बंधु प्रेम , भरत का त्याग , लक्ष्मण का सेवाभाव और माता जानकी की सतीत्व का मंचन बड़े ही मनोरंजक ढंग से दिखाया जा रहा । 19 अक्टूबर को दशहरे के मेले का आयोजन है जिसमें रावण वध दिखाया जायेगा ।