उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर (नौपेड़वा)। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर अमरपाल यादव इंटर कालेज लखौआ में शोक सभा मल्हनी विधायक लकी यादव के नेतृत्व में आयोजन किया गया। सभी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मल्हनी विधायक लकी यादव और संचालन रामधारी पाल ने किया।पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए विधायक लकी यादव ने कहा कि हमने गन्ना किसानों ,मजदूरों, नौजवानों बेरोजगारों की लडाई वाले नेता को खो दिया है,उनकी कमी हम लोगों को हमेशा खलेगी।श्रद्धांजलि देना मुस्किल पल है। अपने नेता को याद करते विधायक भावुक हो गए।पूर्व प्रमुख सिकरारा समरनाथ यादव ने नेताजी को यादकर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर रामयश यादव, सोचन विश्वकर्मा, निजामुद्दीन, आर.बी.यादव ,राजेश उर्फ गुड्डू ,राहुल यादव ,रायसाहब, महावीर, विनय यादव,बृजेश यादव प्रधान समेत दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी सामिल रहे।
You must be logged in to post a comment.