एसडीएम और फूड इंस्पेक्टर की संयुक्त छापेमारी।

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर (केराकत)।तहसील के मिष्ठान के दुकानदारों में उप जिलाधिकारी केराकत माँज अख्तर और फूड इंस्पेक्टर तूलिका शर्मा की संयुक्त टीम ने केराकत तहसील के मिष्ठान भंडार की दुकानों में जमकर की छापेमारी और लिया सैंपल जिससे दुकानदारो में मचा हड़कंप, इस छापेमारी से मिष्ठान भंडार के मालिकों में दहशत फैल गया और लगभग सभी मिष्ठान भंडार के मालिक शटर बंद कर चंपत हो गए उसी समय कुछ दुकानों का उपजिलाधिकारी केराकत माज अख्तर और फूड इंस्पेक्टर तुलिका शर्मा ने कुछ दुकानों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया इस संदर्भ में एसडीएम केराकत का कहना है कि लगातार दीपावली के अवसर पर छापेमारी जारी रहेगी और यदि कोई मिष्ठान भंडार के मालिक के मिठाइयों में मिलावटी सामग्री मिश्रण कर बिक्री करेगा उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।