उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सुनील कुमार का कार्यकाल एक वर्ष पूरे होने पर मीडिया टीम के सदस्यों ने बधाई दी।
इस अवसर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने कहा कि एक वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक निभाने में पूरी मीडिया टीम का सहयोग रहा। इस वर्ष विश्वविद्यालय में हर वर्ष की अपेक्षा अधिक कार्यक्रम भी रहे।
पूरी टीम ने गंभीरता के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया। साथ ही जिले के समाचार पत्रों, न्यू चैनलों और पोर्टल के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने अच्छे ढंग से खबरों को अपने यहां जगह दी। इस अवसर पर डॉ. रसिकेश ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए मीडिया सेल बहुत महत्वपूर्ण सेल है। पिछले एक वर्ष से मीडिया में शानदार कवरेज होने के चलते विश्वविद्यालय की छवि राष्ट्रीय स्तर पर बनी है। बाहर से समारोह में आने वाले अतिथियों ने भी अच्छे कवरेज की सराहना की है।
इससे पर अवसर पर महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय में लगातार कार्यक्रम होने के बावजूद समाचार पत्रों में अच्छी जगह मिली है। इसके लिए विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ मनीष कुमार गुप्ता, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. धीरेन्द्र चौधरी, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. अन्नू त्यागी, डॉ. द्विब्येदु मिश्र, डॉ. संजीव गंगवार, डॉ मंगला यादव, डॉ सुशील कुमार, कृष्णा यादव, पंकज सिंह आदि ने बधाई दी।
You must be logged in to post a comment.