*बेसिक की तरह माध्यमिक को महानिदेशक के हवाले करना दुर्भाग्यपूर्ण-उदयराज मिश्र*

*बेसिक की तरह माध्यमिक को महानिदेशक के हवाले करना दुर्भाग्यपूर्ण-उदयराज मिश्र*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर।प्रदेश सरकार द्वारा सूबे के बेसिक विद्यालयों की तर्जपर माध्यमिक शिक्षा को भी महानिदेशक के हवाले करना दुर्भाग्यपूर्ण है।जिसके चलते शिक्षकों को प्रशिक्षण के नामपर आयेदिन कागजी घोड़ों को दौड़ाना विवशता होगी,औरकि कक्षा शिक्षण प्रभावित होगा।यह उद्गार राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने व्यक्त किये।श्री मिश्र आज बेसिक विद्यालयों की क्षेत्रीय रैली में बतौर अतिथि शिरकत कर रहे थे।
ज्ञातव्य हो कि प्रदेश सरकार ने वर्षों पहले ही महानिदेशक, स्कूली शिक्षा का पद सृजन करते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजय किरण आनंद को आसनस्थ भी करा दिया है।श्री विजय किरण आनंद प्रयागराज माघ मेले की उत्तम व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री के चहेते अधिकारी के रूप में माने जाते हैं किन्तु बेसिक शिक्षा को प्रयोगों की खेती से बंजर बनाने का इल्जाम भी आयेदिन इन्हीं पर लगता रहा है।अतएव अब जबकि माध्यमिक शिक्षा को भी महानिदेशक के हवाले कर दिया गया है तो माध्यमिक विद्यालयों को भी नवाचार के नामपर दिनरात मोबाइल व ऐप्स पर सिर्फ फुटव्वल करनी पड़ेगी।जिससे शिक्षण का प्रभावित होना तय है।माध्यमिक शिक्षा को महानिदेशक के हवाले करने के फैसले को अप्रासंगिक बताते हुए श्री मिश्र ने इसे टकराव बढाने व समस्याओं को और भी उलझाने की प्रबल आशंका जताई है।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो अम्बेडकर नगर