सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत रनापुर से भोजपुर मार्ग पर दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ंत दो घायल एक की मौके पर ही मृत्यु दूसरे को सीएससी सरेनी इलाज के लिए भेज दिया गया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत रनापुर से भोजपुर जाने वाले मार्ग में दो मोटरसाइकिल आपस में लड़ गई वही मौके पर एक राजकुमार नामक व्यक्ति मौके पर ही मौत हो गई दूसरा सीएससी इलाज के लिए सरेनी भेज दिया गया वहीं से सरेनी पुलिस निगरानी में है तेज रफ्तार के कहर ने ली जान दो बाइकों की हुई आमने-सामने की टक्कर जोरदार टक्कर में एक की हुई मौत एक की हालत गंभीर। जनपद में तेज रफ्तार का कहर लगभग रोजाना सड़कों पर देखने को मिलता है लेकिन इसके बावजूद भी तेज रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है और इसका खामियाजा यह निकल कर आता है कि तेज रफ्तार के कारण किसी ना किसी की मौत हो जाती है ताजा मामला सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रानापुर के पास का है जहां पर तेज रफ्तार के कारण रामकुमार पुत्र गंगाराम की सर पर चोट आ जाने के कारण रामकुमार की मौत हो गई उसी परिवार में मातम जैसा देखने को मिला मौके पर सरेनी कोतवाली पुलिस टीम से उपनिरीक्षक पंकज राज शरद हेड कॉन्स्टेबल विनीत कुमार महिला कॉन्स्टेबल कृतिका सिंह सहित अन्य पुलिस महकमे ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्टर अनुज अग्निहोत्री सरेनी रायबरेली