उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ
लखनऊ।यूपी सरकार ने पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। श्रावस्ती के एडीएम न्यायिक कुंवर पंकज को प्रयागराज का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया है जबकि श्रावस्ती के एडीएम न्याययिक के पद पर रायबरेली के एसडीएम सुभाष चंद्र यादव की तैनाती की गई है।
आगरा की अपर मुख्य नगर अधिकारी सुशील को वहीं एडीएम नागरिक आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है। मेरठ के एसडीएम अरुण कुमार गोंड इटावा के सिटी मजिस्ट्रेट, संभल के एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी को अपर आयुक्त आजमगढ़ के पद पर तैनात किया गया है।
अलीगढ़ में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रहे प्रदीप कुमार वर्मा को संभल का एडीएम वित्त एवं राज्य बनाया गया है।
भदोही के एसडीएम चन्द्रशेखर को अलीगढ़ के सिटी मजिस्ट्रेट के पद की जिम्मेदारी दी गई है।
झांसी के एडीएम वित्त राम अक्षयवर इसी पद पर जौनपुर भेजे गए हैं। जौनपुर के एडीएम वित्त वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश इसी पद पर महोबा में तैनात किए गए हैं।
एसडीएम भदोही चंद्रशेखर को सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ के पद पर भेजा गया है। मुरादाबाद के एसडीएम रमाकांत वर्मा को सहकारी चीनी मिल्स संघ के महाप्रबंधक पद की तैनाती मिली है। एडीएम वित्त एवं राजस्व रामसुरेश वर्मा को इसी पद पर झांसी भेजा गया है।
You must be logged in to post a comment.