*सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो गंगा घाट पर लगभग हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी*
*रायबरेली जनपद में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ ही जनपद के सभी गंगा घाटों पर मेले की शुरुआत हो गई। अगर बात की जाए सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो गंगा घाट की तो लगभग उस घाट हजारों की संख्या से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद व सावधानी के साथ दिखा*
*प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम*
*श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। ज़िले की सीमा के बाहर रुट डायवर्जन के अलावा मेले के आसपास लगभग एक दर्जन पार्किंग बनाई गई है। रेंज से अतिरिक्त फोर्स मंगाए जाने के साथ ही गोताखोरों को भी लगाया गया है। गंगा तट पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रकाश की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। मेले के दौरान सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे*
रिपोर्ट जिला प्रभारी अनुज अग्निहोत्री रायबरेली
You must be logged in to post a comment.