*वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का समय से कार्य न पूरा होने पर लगेगी पेनाल्टी – डीएम*
उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने एलएनटी के द्वारा सिलौटा में चल रहे प्रोजेक्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फिल्टर हाउस, सीएलएफ, मीटर रूम, स्टाफ क्वार्टर, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, फिल्टर मीडिया, एमसीडब्ल्यूआर, डाउनस्ट्रीम देखें। उन्होंने कहा कि इंन्टेकवेल, पाइलिंग, सिंकिंग, सिविल वर्क को समाप्त करने में कितना समय लगेगा। उन्होंने कहा कि पावर कनेक्शन हुआ कि नहीं कनेक्शन लेकर रेडी रखें। ओएचटी में उन्होंने कहा कि दोनों शिफ्ट में कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक बराछी, मुस्तकील, सिलौटा, मऊ में पानी पहुंच जाना चाहिए। कहा कि चारों गांव में पाईप कनेक्शन हो गया है कि नहीं। उन्होंने कहा कि काम बहुत स्लो है, मैन पावर बढ़ाकर डे नाईट लगा कर कार्य करें। कहा कि टाइमलाइन के हिसाब से कार्य करें जो टारगेट दिया गया है। कहा कि समय से नहीं कार्य होगा तो पेनाल्टी भी लगाई जाएगी। टाईम लाईन से आप लोग पीछे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि साथ बैठकर मंथन करे। आप लोगो को डेली मानिटरिंग करना पड़ेगा। औपचारिकता न करें। हर पावर पॉइंट पर विचार करें, जब यही कार्य है तो इस पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि जहां पीछे हैं वहां पर मैन पावर बढ़ाए। जूनियर इंजीनियर, सहायक इंजीनियर को साथ में रहकर कार्य को बढ़ाएं और इनको जिम्मेदारी दीजिए कि यह कार्य करना है और आप डेली इसकी रिव्यू करते रहें। सेक्सन के हिसाब कार्य का बंटवारा करें। आप इसका सुपरविजन भी करते रहें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अनूरुप कार्यों में गुणवत्तापूर्ण रहनी चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) सुनंदू सुधाकरन, जल निगम एक्सियन सुमित कुमार, एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार तिवारी, जूनियर इंजीनियर आषीष भारती, जूनियर इंजीनियर महावीर आदि संबंधित इंजिनियर उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.