*गरीबों के हक पर डाका डाल रहे दबंग कोटेदार*

*गरीबों के हक पर डाका डाल रहे दबंग कोटेदार*

राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर

अम्बेडकर नगर | जनपद के थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के अंतर्गत मामपुर में गरीबों के हक पर डाका डालने वाले मनबढ़ कोटेदार अब शिकायतकर्ताओं को भी धमकाने पर उतर आया हैं। मनोज कोटेदार की अनियमितताओं पर महकमा भी चुप्पी साधे हुए है। जिसे लेकर मामपुर के सभी ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। जाँच में बरती जा रही शिथिलता पर नगर पंचायत जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामपुर में सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से सांठ-गांठ कर गरीबों का हक ठिकाने लगाने वाले मनोज कोटेदार पर तहसील दिवस में हुई सामूहिक शिकायतों का भी कोई असर नहीं पड़ा। लगातार महीनों से हो रही कार्ड धारकों की शिकायत ठंडे बस्ते में कैद कर दी गई । आपको बता दें कि गरीब असहाय राशन कार्ड धारक विकलांग लोगों का भी राशन में कटौती करने के लिए जुटे कोटेदार विकलांग लोगों का राशन प्रति यूनिट 2 से 3 किलो राशन काटते रहते हैं।जबकि ग्रामीण खाद्यान्न रसद आपूर्ति विभाग आलापुर से मिलने की फरियाद लेकर तहसील व पूर्ति विभाग कार्यालय के चक्कर काटते दिख रहे हैं।कोटेदार मामपुर के ऊपर ग्रामीणों का आरोप है कि सैकड़ों राशन कार्ड धारकों के कार्ड आज भी कोरे पड़े हैं। शिकायतें मिलने के बाद भी महकमा कोटेदारों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने को राजी नहीं है।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर