उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: रानी लक्ष्मीबाई जयंती के एक दिन पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्रकूट की कर्वी इकाई की छात्रा कार्यकर्ताओं द्वारा ऋतुमति अभियान के अंतर्गत विभिन्न बस्तियों में सेनेटरी नैपकिन वितरण किया गया एवं महिला संबंधित समस्याओं को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ. सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमारे देश में 62 प्रतिशत महिलाएं हैं जो अपने माहवारी के वक्त कपड़े का इस्तेमाल करती है और मात्र 48 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं जो सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग से परिचित है। ऐसे में भारत के एक बृहत घरेलू परिवेश में कपड़े के इस्तेमाल, कपड़े का सही प्रयोग एवं स्वच्छता सम्बन्धित समस्याएं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये घातक है। इसी के साथ संकुचित घरेलू परिवेश के कारण भी महिलाओं को अपने मासिक धर्म के समय अनेक समस्याएं झेलनी पड़ती है। इन्हीं समस्याओं को चोट करतीं हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पहल हैं ऋतुमति। ऋतुमति अभियान के माध्यम से मासिक धर्म विषय पर चर्चा एवं जागरुकता फैलाने का काम विद्यार्थी परिषद कर रही है। इस अवसर पर तहसील विस्तारक जान्हवी अवस्थी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य तेज प्रकाश, नगर मंत्री नितेश त्रिपाठी, नगर सह मंत्री दीपाली शुक्ला, अंजली मिश्रा आदि उपस्थिति रही।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.