*भू माफिया से परेशान विधवा ने जिलाधिकारी को सुनाया दुखड़ा*

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: राजापुर के भू माफिया संतोष शुक्ला से परेशान विधवा महिला ने जिलाधिकारी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने मामले में न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
जिला मुख्यालय के भैरो पागा निवासी विधवा महिला चतुरिया पत्नी स्व लक्ष्मी प्रसाद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को दुखडा सुनाया। महिला ने बताया कि पारिवारिक भतीजों के साथ भैरो पागा स्थित आवासीय भूमि की वह एक चैथाई भाग की हिस्सेदार है। इस जमीन में शेष अन्य तीन हिस्से राजापुर के भू माफिया द्वारा बिना जमीन का बटवारा कराए खरीद लिए गए हैं। इसके बाद से उसके हिस्से में भी भू माफिया कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। इस जमीन को लेकर न्यायालय द्वारा स्थगल आदेश जारी किया जा चुका है व न्यायालय में मुकदमा भी विचाराधीन है। बिना किसी आदेश के भू माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा करने के लिए धमकी दी जा रही है। पीडिता ने बताया कि गरीब होने के कारण राजापुर निवासी संतोष शुक्ला आदि लोग इस जमीन को जबरन लेना चाहते हैं। आरोप लगाया कि भू माफिया खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि पैसे के बल पर वह अधिकारियों को मिला कर जबरन जमीन पर कब्जा कर लेंगे। पीड़िता ने दबंग भू माफियाओं से अपनी जमीन बचाने एवं दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने इस मामले में पीड़ित महिला को न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: