राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: तहसील अंतर्गत कुसेली गांव निवासी शुभम सिंह पुत्र अजमेर सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर निजी खाद विक्रेता पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उसने एफआईआर दर्ज कराने की गुहार की है।
किसान शुभम ने बताया कि सरकारी समितियों में खाद न मिलने की वजह से वह अपने पिता के साथ एक निजी दुकान से खाद लेने गया था। उसने दुकान से खाद का रेट पता किया तो जानकारी हुई कि विक्रेता द्वारा एक बोरी पर दो सौ रुपये ज्यादा लिया जा रहा था। शुभम ने आरोप लगाया कि जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो खाद विक्रेता के पुत्र ने गालीगलौज की और मारपीट पर आमादा हो गया। किसान का यह भी आरोप है कि खाद विक्रेता ने यह भी कहा कि अधिकारी ही मंहगी खाद बेचने के लिए कहते हैं। उसने जिलाधिकारी से संबंधित खाद विक्रेता के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश देने की गुहार की है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.