आरोग्यधाम में आयुर्वेदिक औषधियों की पैकेजिंग एवं मार्केटिंग पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान, आरोग्यधाम द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों की पैकेजिंग, लेवलिंग एवं मार्केटिंग (विपणन) विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय-भारत सरकार की स्फूर्ति योजना के अंतर्गत, खादी और ग्रामोद्योग आयोग भोपाल के सहयोग से आरोग्यधाम परिसर में 10-11 दिसंबर 2022 को किया गया।

प्रशिक्षण के उद्देश्य की जानकारी देते हुए डॉ मनोज त्रिपाठी आयुर्वेद सदन ने बताया की यह प्रशिक्षण स्फूर्ति परियोजना-हर्बल मुलती प्रोडक्ट एंड हेल्थ केयर क्लस्टर में कार्य करने वाले ऐसे आर्टिजन्स जो हर्बल औषधिओं के अंतिम उत्पादों के पैकेजिंग, लेवलिंग एवं मार्केटिंग के कार्य में संलग्न हैं। विशेष रूप से उन्ही के लिए आयोजित किया जा रहा है। अंतिम उत्पादों के विपणन में जो कठिनाइयां आती है, उनसे वर्तमान समय में हम किस प्रकार से निकल कर हम अपने उत्पादों की बिक्री राष्ट्रीय स्तर पर कर सकते हैं। जिससे हमारी आय में बढ़ोतरी के साथ-साथ लोगों को अच्छे स्वास्थ्य वर्धक हर्बल उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकें।

मार्केटिंग का प्रशिक्षण देने के लिए प्रमुख रूप से मार्केटिंग एक्सपर्ट आनंद कुमार जायसवाल अहमदाबाद, देवेंद्र सिंह दागी हैदराबाद, पुनीत जौहरी ग्वालियर एवं विनय वासुदेवा जो की लन्दन में मल्टीनेशनल कंपनी में मार्केटिंग सेल में कार्य कर रहे हैं उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में दौरान डॉ अनिल जायसवाल उप महाप्रबंधक दीनदयाल शोध संस्थान, विनीत श्रीवास्तव प्रभारी दिशादर्शन केंद्र के साथ साथ अन्य प्रकल्पों के प्रकल्प प्रभारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में 42 प्रशिक्षार्थिओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट