जिले में बालकृष्ण बायो प्लांटेक के नाम से चल रहा है ठगी का व्यापार

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। चित्रकूट जिले के मुख्यालय से सटे बस स्टैंड के पास पांडेय कॉलोनी में एक कमरे में चल रही फर्जी कंपनी के नाम से ठगी का व्यापार चल रहा है।

इसी क्रम में बताते चलें यह कंपनी महोंगनी के पेड़ लगाने के नाम पर 10 हजार से 1 लाख रूपये तक वसूल रही है और लोगों को 8-10 लाख के लोन दिलाने का झूठा प्रलोभन दे कर ठग रही है तथा कंपनी का बहुरूपिया मालिक दीपक उर्फ विनोद पटेल विश्वास दिलाता है कि 2-5 साल बाद जैसे ही ये पेड़ बढ़ेंगे तो सारी लोन की रकम माफ हो जाएगी और 4-5 लाख रूपये अतिरिक्त मिल जाएंगे। जिले में 200 से ज्यादा लोगों को अपनी ठगी का शिकार विनोद पटेल बना चुका है। इसके बावजूद अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। फर्जी कंपनी के खाते में पैसा जमा न कर विनोद पटेल अपनी पत्नी सुमित्रा देवी के खाते में सारा पैसा जमा कर ठगी को अंजाम दे रहा है। इसके गिरोह में इसकी पत्नी व इसका भाई सुशील पटेल भी शामिल है।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट