राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मानिकपुर, चित्रकूट: भारतीय भाषा उत्सव दिवस के अवसर पर बीआरसी में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक स्तर के बच्चों ने निबन्ध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ, गायन, नाटक आदि का मंचन किया।
रविवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र में भाषा उत्सव दिवस पर उप जिलाधिकारी प्रमेश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थित में विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग कर भारतीय भाषा उत्सव दिवस पर ब्लॉक स्तर पर निबंध लेखन, भाषण, काव्य पाठ, गायन और नाटको का मंचन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उप जिलाधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समस्त एआरपी, बीआरसी, विशाल चतुर्वेदी, उमादत्त त्रिपाठी, रामकेश, विनय कुमार शुक्ला, रवि कुमार सिंह, दिनेश द्विवेदी, पंकज कुमारी आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.