विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने निकाली पारंपरिक शौर्य यात्रा

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। चित्रकूट धाम कर्वी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में शौर्य यात्रा का आयोजन किया। जिसमें प्रांतीय मंत्री वीरेंद्र पांडेय उपस्थित रहे। यात्रा का शुभारम्भ प्रांतीय पदाधिकारी छेदीलाल गौतम एवं विभागीय पदाधिकारी अमित मिश्रा द्वारा भारत माता व हनुमान स्वरूप का पूजन कर नारियल फोड़ कर किया गया। यात्रा रामलीला मैदान से सुरु हुई जो पुरानी कोतवाली नगर पालिका से होते हुए एलआईसी चैराहा रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई। जिला गौरक्षा प्रमुख अंकित पटेल, सोनू मोदी, बलोपासना प्रमुख मूलचंद्र एवं कर्वी नगर मंत्री धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने अनुशासन में पथ संचलन किया। यात्रा के समापन के बाद जिला मंत्री रामसरन तिवारी ने बैठक पद्धति के साथ बैठक का शुभारंभ किया। प्रांत मंत्री वीरेंद्र पांडेय ने अपनी संस्कृति, अपने राष्ट्र एवं बहन, बेटियों की आन की रक्षा के लिए सजग एवं सदैव तैयार रहने के लिए कहा गया। अंकित पटेल ने विभाग अध्यक्ष अशोक ओमर, विभाग मंत्री पवन पांडेय एवं जिलाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी का स्वागत किया। शौर्य यात्रा में कामतानाथ प्रमुख द्वार के संत मदन गोपाल दास महाराज, भाजपा के दिनेश तिवारी, हीरो मिश्रा, अभय करवरिया, जवाहर सोनी, अंजू वर्मा, हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में जिला उपाध्यक्ष आर के पटेल, जिला संयोजक अजय यादव, जिला संयोजक अजय गौतम एवं शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिला सह मंत्री संदीप शुक्ला, मठ मंदिर प्रमुख अजय मिश्रा, धर्म प्रचार प्रसार उमाकांत त्रिपाठी, मातृशक्ति चंदा सोनी, उमा, खुशबू नामदेव, रवि, नगर उपाध्यक्ष जगदीश केशरवानी, साकेत गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, नीलेश, अंकित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट