कामदगिरि स्वच्छता समिति का 47,वा स्वच्छता अभियान

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। जिला प्रशासन चित्रकूट की प्रेरणा से चलाए जा रहे अभियान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कामतानाथ परिक्रमा में स्वच्छता का कार्य कराया गया। अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में सभी को अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए।

कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत को एक निर्मल और स्वच्छ देश बनाने का सपना देखा था। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता स्वतंत्रता से भी ज्यादा जरूरी है। स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक शिवा कुमार ने कहा कि स्वच्छता से ही अनेक तरह की बीमारियों से बचाव होता है। मानसिक तौर पर व्यक्ति स्वस्थ अपने आपको महसूस करता है। अभियान में चित्रकूट के चैकी प्रभारी हरीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि पहाड़ में दुकान का कचरा न फेंके, सही जगह पर कचरे को डालें नहीं तो आप सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

इस मौके पर अंजू वर्मा, राजेंद्र त्रिपाठी, कृष्णा शुक्ला, निर्मलद्र पांडेया, शुभम केशरवानी, विवेक केसरवानी, जानकी प्रसाद, सुमित केसरवानी, जितेंद्र केसरवानी आदि बहुत से लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट