राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: नवागंतुक पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने पुलिस कार्यालय राघव प्रेक्षागार में प्रेस वार्ता की। उन्होंने प्रेस वार्ता मे अपना परिचय देते हुए जनसुनवाई कर शिकायतों का निस्तारण कराये जाने, महिला एवं बाल अपराधों की त्वरित व गुणवत्तापूर्ण विवेचना कर गहन पैरवी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियोें को अतिशीघ्र दण्डित कराये जाने, थानों में फरियादियों के साथ सहृदयता का व्यवहार कर त्वरित मदद करने, पुलिस व जनता के बीच परस्पर समन्वय स्थापित कर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाकर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराये जाने सम्बन्धी कार्य वरीयता के आधार पर कराये जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पत्रकारबंधुओँ से जनपद में पुलिस से अपेक्षा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर उस पर गुण-दोष के आधार पर कार्यवाही किये जाने का भरोसा भी दिया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.