रैपुरा पुलिस ने जिलाबदर करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष रैपुरा राकेश मौर्य तथा उनकी टीम द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करने वाले जिलाबदर अभियुक्त शिब्बू उर्फ शिवम उर्फ शिम्भू पुत्र चुनका उर्फ रामशरन पटेल निवासी रैपुरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा जिलाधिकारी के जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करते हुये पाये जाने पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा में 10 यूपी गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी बाबूलाल, नन्दलाल आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट