लेखपाल पर नाम दर्ज करने के लिए रुपये मांगने का आरोप

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। विकासखंड मानिकपुर में लेखपालों की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान उठ रहे हैं। ताजा मामला सरैया गांव का है। यहां के निवासी दीपक ने लेखपाल पर नाम दर्ज कराने के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगाया है। उसने इस संबंध में संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को भी शिकायती पत्र दिया है। पैसा मांगने का एक आडियो भी चर्चा में है। उधर, इस संबंध में आरोपी लेखपाल ने आरोपों को गलत बताया है।   सरैया निवासी दीपक त्रिपाठी ने बताया कि वह हल्का लेखपाल के यहां वरासत में नाम दर्ज कराने के लिए दो महीने से लेखपाल यदुवीर सिंह के चक्कर काट रहा है लेकिन लेखपाल सुन नहीं रहा। वह इस संबंध में अधिकारियों को भी बता चुका है। बताया कि स्थानीय अधिकारियों के न सुनने पर उसने अब समाधान दिवस में शिकायत की है। दीपक का आरोप है कि जब उसने लेखपाल से नाम दर्ज करवाने को कहा तो उससे पैसे की मांग की जाने लगी। गौरतलब है कि इस संबंध में लेखपाल से बातचीत का एक ऑडियो भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमे लेखपाल खतौनी लाने की बात करने के अलावा रुपये लाने की भी बात कर रहा है। उधर इस संबंध में जब लेखपाल यदुवीर सिंह से बात की गई तो उसने वायरल ऑडियो को फर्जी बताया। कहा कि उसने किसी से रुपये नही मांगे हैं। शिकायत गलत है। उधर, दीपक का कहना है कि उसके दिए पत्र के अनुसार अगर ऑडियो की जांच नही की गई और शिकायत को न सुना गया तो वह मुख्यमंत्री तक से शिकायत करेगा।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट