पति-पत्नी के आपसी विवाद को समाप्त कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर सामाजिक रिश्तों को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के क्रम में महिला थाना पुलिस टीम द्वारा पति-पत्नी के आपसी झगड़ें को समाप्त कराकर दम्पत्ति जोड़ों में सुलह कराते हुये शादी के अटूट बन्धन को टूटने से बचाया।

आवेदिका निराशा पुत्री नत्थू पत्नी सुनील निवासी रसिन थाना भरतपुर जनपद चित्रकूट द्वारा महिला थाना में प्रर्थना पत्र दिया कि उनके पति सुनील पुत्र हरिमोहन निवासी अमिलिया पुरवा कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा लडाई झगड़ा व मारपीट करके घर से निकाल दिया है। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सविता श्रीवास्तव द्वारा शिकायत कर्ता की शिकायतों को विस्तारपुर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें महिला थाना पर बुलाया गया तथा दोनो पक्षों को समझाया गया। दोनो पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा पति-पत्नि के कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी। आपसी सुलह होने पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा दम्पति जोड़े को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने के लिए सलाह दी गयी तथा यह भी कहा गया कि आपस में तारतम्यता बनाकर रहें।

इस मौके पर महिला आरक्षी मोनिका तोमर, नीतू द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट