राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने नगर पंचायत मानिकपुर के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक संपन्न किया। बैठक में जिलाध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा किया और कहा पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार मंत्रणा करा रही है और चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। जहां एक और योगी सरकार के कु प्रबंधन से व्यापारी लगातार प्रताड़ित और परेशान है। वहीं बढ़ती महंगाई से व्यापार मंदा है। जीएसटी और इनकम टैक्स के नाम पर सरकार की प्रताड़ना व्यापारियों पर कहर बरसा रही है। समाजवादी पार्टी सरकार की इस नीति का सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी और आवश्यकता पड़ने पर बड़ा आंदोलन करेगी। वही सत्ता संरक्षित अपराध चरम पर है। प्रदेश की आवाम योगी सरकार से नाराज और दुखी है। जिसका प्रभाव आने वाले नगर निकाय चुनाव में दिखेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला महासचिव संतू सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, महासचिव फराज खान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्याम बिहारी यादव, अजय तिवारी, प्रो.इन्द्रभूषण यादव, कमल यादव, ऋतुराज वर्मा, मदन गोपाल त्रिपाठी, राकेश यादव, जहूर हसन, एजाज हसन सिद्दीकी, गरुङ यादव, मो सलीम पहलवान, राम प्रसाद वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.