राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: मंडौर गांव के निवासी रमेश चन्द्र द्विवेदी, संतोष व राजेश ने उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उन लोगों ने गांव के ही रहने वाले पीएसीएल में एजेंट अनिल कुमार को छह वर्ष के लिए छमाही किस्त के रूप में पैसा दिया था। धनराशि की मेच्योरटी अवधि पूरी होने पर उन लोगों ने पैसा मांगा, किन्तु अनिल कुमार उनके साथ धोखाधडी करता रहा। इसके बाद बीती 16 दिसम्बर को पैसा मांगने पर अनिल कुमार ने अपने भाई व परिवारीजनों के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और पैसा न देने की बात कही। इस दौरान आरोपियों ने पथराव किया। जिससे एक महिला चोटहिल भी हुई है। इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर यूपी 112 टीम के पहुंचने पर उन लोगों की जान बच सकी। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इसके बाद अनिल कुमार ने मऊ थाने में तैनात एक रिश्तेदार उप निरीक्षक से कहकर उन्हें थाने में बैठा दिया और उनकी कोई बात नहीं सुनी जा रही है। पीडित ने दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.