एसडीएम और सीओ ने शराब की दुकानों में मारा छापा

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट। उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने गुरुवार को तहसील क्षेत्र में शराब की दुकानों का मुआयना किया। एसडीएम और सीओ ने स्टॉक रजिस्टर दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।एसडीएम ने दुकानदारों से कहा कि निर्धारित दर से ज्यादा में शराब न बेचें। एसडीएम ने मऊ की अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानों का निरीक्षण करने के बाद बरगढ़ की शराब की दुकानों का भी मुआयना किया। एसडीएम ने दुकानदारों से कहा कि नियमों के विपरीत शराब की बिक्री पाए जाने पर संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शराब बेची जाए। मिलावटी शराब बिकती पाए जाने पर भी कार्रवाई तय है। इसके अलावा दुकानों में स्टाक रजिस्टर में नियमित जानकारी अंकित की जाए। इस मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार मिश्रा मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट