राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राज्य परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद चित्रकूट ने प्रदत्त निर्देशानुसार गुरूवार को विकासखंड रामनगर के प्राथमिक विद्यालयों एवं कम्पोजिट विद्यालयों के 1-1 शिक्षकों का 3 दिवसीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ बीआरसी रामनगर के सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह द्वारा किया गया। विकासखंड में संचालित कुल 123 प्राथमिक विद्यालयों से 1-1 शिक्षकों को इस कार्यशाला में प्रतिभाग करना है। प्रथम बैच में कुल 62 विद्यालयों से शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। यह 3 दिवसीय कार्यशाला 24 दिसंबर तक चलेगी। द्वितीय बैच की कार्यशाला 26 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 28 दिसंबर तक चलेगी। इस कार्यशाला में शिक्षकों को पाठ के अनुरूप टीएलएम निर्माण करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान शिक्षकों को पर्याप्त टीएलएम निर्माण सामग्री उपलब्ध कराई गई है जो कि ग्रुप में बैठ कर दी गई विषयवस्तु पर ऐसा टीएलएम निर्माण करेंगे। जिससे छात्रों को उस विषय वस्तु को समझने में आसानी हो सके। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने समस्त प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि बालकेंद्रित शिक्षा के दृष्टिगत किसी भी विषयवस्तु को छात्रों को सुगमता से समझाने के लिए टीएलएम की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी शिक्षक कार्यशाला में पूरी तन्मयता से प्रतिभाग करें तथा विद्यालय में विषय वस्तु के अनुरूप टीएलएम निर्माण कर शिक्षण कार्य करें। जिससे की विषयवस्तु को बच्चे आसानी से समझ सके। पांच न्याय पंचायतों से एक-एक शिक्षक संकुल इस कार्यशाला में संदर्भदाता के रूप में कार्य कर रहे हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.