दूर हो रही हैं बुन्देलखण्ड क्षेत्र की समस्याएं – नीलम

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पूर्व जिलाधिकारी नीलम अहलावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

पूर्व जिलाधिकारी नीलम अहलावत ने कहा कि लगभग 6 वर्ष के बाद चित्रकूट आने का अवसर मिला है। वह जिला प्रशासन तथा जिलाधिकारी तथा सभी अधिकारियों को बधाई दी कि उन्हें आज कामतानाथ के दर्शन करने का अवसर मिला है। उन्हें चित्रकूट जिले का अनुभव रहा है। यहां पर राजनीतिक दलों की भी समस्या नहीं रही है। अन्य शासकीय योजनाओं की समस्याएं जरूर थी। बुंदेलखंड में पेयजल की अत्यंत समस्या गर्मी में होती रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं का भी अभाव था। किसानों के खाद, बीज, पानी, विद्युत आदि की समस्याएं थी, जिनका निस्तारण कराया जाता था। समस्याएं बहुत है लेकिन विकास की प्रक्रिया को धीरे-धीरे बढ़ाने का प्रयास किया जाए। जनपद में युवा जिलाधिकारी मिले हैं इनके नेतृत्व में आप सभी जिला स्तरीय अधिकारी कार्य करें। चित्रकूट जनपद का विकास अवश्य होगा। उन्होंने कहा कि उनके समय में कामतानाथ पर सोमवती अमावस्या के दिन मध्य प्रदेश की सीमा में परिक्रमा मार्ग पर घटनाएं घटी थी, उस घटना को देखते हुए उनके द्वारा पूरे मेला क्षेत्र का अतिक्रमण हटवाया गया क्योंकि सोमवती अमावस्या, दीपावली मेला में यहां पर अधिक भीड़ होती है। मेले को देखते हुए अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि सुशासन सप्ताह का आयोजन शुक्रवार को पूर्व जिलाधिकारी की उपस्थिति में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का मंतव्य था कि जो वर्तमान में जिला प्रशासन है वह पूर्व जिलाधिकारी को बुलाएं और उनसे विकास के कार्यों को साझा करें। उन्होंने कहा कि पूर्व जिलाधिकारी की कुशलता व व्यवहार अच्छा है। उन्होंने जनपद में लगभग दो वर्ष का कार्यकाल बिताया था, उस समय भी समस्याएं थी और आज भी है लेकिन समस्याओं को धीरे-धीरे निस्तारण किया जा रहा है। पूर्व जिलाधिकारी ने अपने कम समय में रहते हुए चित्रकूट की काफी समस्याओं का निस्तारण किया है। मेला के दौरान काफी क्रिटिकल रहता है। हम लोग भी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात करके लगातार सुव्यवस्थित ढंग से मेला को संपन्न करा रहे हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग में वन विभाग से संपर्क स्थापित करके जो अतिक्रमण किया गया है, उसको हटाया जाए। उन्होंने कहा कि जो पूर्व जिलाधिकारी द्वारा अनुभव शेयर किया गया है उसका अच्क्षरशः पालन कराया जाएगा।

इसके पूर्व जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्व जिलाधिकारी नीलम अहलावत का पुष्पगुच्छ एवं राम दरबार भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

“ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट