राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिला पूर्ति अधिकारी बीरेन्द्र कुमार महान ने बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश, के निर्देश के क्रम में पीएमजीकेवाई योजनान्तर्गत माह अक्टूबर 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न (चावल) का 22 से 31 दिसंबर के मध्य कराया जाना है। इसकेे सम्बन्ध में सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह अक्टूबर 2022 के लिए आवंटित खाद्यान्न अन्त्योदय राशनकार्डों एवं पात्र गृहस्थी दोनों प्रकार के राशनकार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 5 किग्रा चावल प्रति यूनिट के आधार पर 22 से 31 दिसंबर के मध्य निःशुल्क वितरण किया जाना है। राशनकार्ड धारकों को पोर्टिबिलिटी के अन्तर्गत चावल प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.