उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की घरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 3 अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमंचे, 1 देशी पिस्टल व कारतूस बरामद किये गए।
मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक बालकिशुन तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त विवेक चतुर्वेदी पुत्र योगेंद्र चतुर्वेदी निवासी नीवी थाना मऊ को 1 देशी पिस्टल व कारतूस के साथ तथा अभियुक्त निखिल मिश्रा उर्फ मोनू पुत्र भईया लाल निवासी यमुना रोड कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 1 तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी रविन्द्र, होलिकेन्द्र आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार थानाध्यक्ष रैपुरा राकेश मौर्या के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक रमेश सिंह यादव तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त शिबू उर्फ शुभम पटेल पुत्र चुनका पटेल निवासी कस्बा व थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रैपुरा में आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी दीपक श्रीवास्तव, अजीत यादव आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.