चोरी की दो मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा गुलाबचन्द्र सोनकर एवं उनकी टीम द्वारा 2 मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल व तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।

प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरधार बाबा मोड़ के पास से संदिग्ध व्यक्तियों, वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त गुल्लू लोध पुत्र चुन्नू राजपूत निवासी कांशीराम कॉलोनी लोढ़वारा थाना कोतवाली कर्वी संजय दर्जी पुत्र बल्देव प्रसाद निवासी रूकमा खुर्द थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। मौके से अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई जिनकी नम्बर प्लेट हटी हुई है तथा चेचिस नम्बर को घिसकर मिटाने का प्रयास किया गया है तथा अभियुक्त गुल्लू लोध के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है। जिसमें दोनों मोटरसाइकिल को कर्वी से चोरी की गयी थी। अभियुक्तगण मोटरसाइकिल चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेच देते थे। चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बहिलपुरवा में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा अवैध तमंचा व कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त गुल्लू लोध के विरूद्ध थाना बहिलपुरवा में आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी शक्ति सिंह, एहसान अली, रनवीर सिंह, नरसिंह राव, गौरव पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट