राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उप्र लखनऊ ने मंगलवार को उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के सात अभियंताओ को सम्मानित किया है। इन अभियंताओं का मंगलवार को सिंचाई विभाग कार्यालय में स्टाफ और ठेकेदारों ने स्वागत किया।
सिंचाई प्रखंड प्रथम कर्वी के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार, सहायक अभियंता गुरु प्रसाद के साथ अवर अभियंता जय प्रकाश एवं सिंचाई निर्माण खंड के सहायक अभियंता अजय पांडेय अवर अभियंता आशीष मौर्या, प्रदीप कुमार व अवधेश कुमार को मंगलवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह राज्यमंत्री रामकेश निषाद व प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग ने लोहिया प्रेक्षागृह लखनऊ में नहरों की सफाई व अन्य कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। राममनोहर लोहिया प्रेक्षागृह लखनऊ में आयोजित अभियंता सम्मान समारोह में जलशक्ति मंत्री ने इन अभियंताओं के कामों की सराहना की। लखनऊ से लौटने पर इन अभियंताओं का कार्यालय में स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, मुख्य अभियंता बाढ़ एवं नियोजन परियोजना नरेशचंद्र उपाध्याय, प्रमुख अभियंता अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.