स्थानीय कलाकारों ने रोशन किया नाम

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला में चित्रकूट के कलाकारों ने नाम रोशन किया। उल्लेखनीय है यह कार्यशाला विगत दिवस काकोरी शहीद पार्क लखनऊ में आयोजित हुई थी। जिसमें जनपद चित्रकूट से टीम लीडर विनय कुमार साहू के नेतृत्व में मयूरेश आजाद, अर्जुन प्रजापति, मुकेश, राजाधिराज, निकिता विश्वकर्मा, दिव्यांशी साहू ने 3 दिन कार्यशाला में प्रतिभाग कर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। चित्रकूट की इन दोनो बेटियो का कार्य बहुत सराहनीय रहा। 3 दिन कार्यशाला में प्रतिभाग करके काकोरी कांड से जुड़ी घटना को चित्रकला के माध्यम से उकेरा जिस पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पेंटिंग के साथ सेल्फी ली और चित्रकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट