राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: महर्षि वाल्मीकि आश्रम लालापुर चित्रकूट में गुरूवार को महर्षि वाल्मीकि तपोस्थली चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय द्वारा उपजिलाधिकारी से लिखित रूप में मांग की गई की मेला क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे, ताकि मेला परिसर में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना घटित न हो। उपाध्यक्ष दिव्यजीवन दास ने कहा की आश्रम परिसर में निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाया जायेगा। बैठक में ट्रस्ट सचिव द्वारा जानकारी दी गई की उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप आश्रम में जो कार्य प्रस्तावित हैं उनमें मुख्य रूप से आश्रम परिसर में दो विशाल स्वागत द्वार का निर्माण, महर्षि वाल्मीकि जीवन दर्शन चरित आर्टिफिशियल गैलरी, बस स्टाप, पुलिस चैकी का निर्माण, परिक्रमा मार्ग, आरती स्थल का निर्माण आदि प्रमुख हैं।
सचिव महंत भरतदास ने बताया कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी आश्रम परिसर में परंपरागत माघ मेला का आयोजन किया जाना है। जिसमें निर्धारित क्षेत्र पर ही मेले का आयोजन किया जाएगा। महर्षि वाल्मीकि आश्रम मेला क्षेत्र व आशावर माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा शासन द्वारा दिए गए कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा तथा ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं को पीने के लिए स्वच्छ जल, विद्युत व्यवस्था, खोया पाया केंद्र की स्थापना की जाएगी।
बैठक में उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, रैपुरा थाना उपनिरीक्षक सिद्ध नाथ राय, रैपुरा रेंज वनाधिकारी राधेश्याम, वन दरोगा फूलचंद्र, महंत रामजन्म दास, शंकर दयाल पुजारी, त्रिलोकपति, डॉ. संग्राम सिंह, अरविंद मिश्रा, राजा गर्ग, ओमनारायण पयासी, बुद्धिमान, धीरेंद्र द्विवेदी, पूर्व प्रधान भगवान दास, रामेश्वर गौतम, रामेश्वर पटेल, शत्रुघ्न प्रसाद नंदौली, प्रेमनारायण, देवशरण आदि उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.