दो स्कूली बसो में हुई आपस में भिड़ंत 5 बच्चे हुए घायल

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर(चंदवक).चंदवक थाना क्षेत्र के घौडदवर गांव के निकट दो स्कूली बसो में हुए जोरदार टक्कर खबर के मुताबिक घौडदवर गांव के निकट एच. एस ऐकडमि टिसौरा दानंगज वाराणसी तथा रतनपुर थानागददी से आ रही देव इंटरनेशनल स्कूल में दोनों बसों में हुई जोरदार टक्कर कुल पांच बच्चे हुए हैं घायल बाकी बच्चो को हल्के चोटें आई हैं ।

वहीं जिलाधिकारी द्वारा टाइम निर्धारित करने के बावजूद स्कूल के प्रबंधकों द्वार स्कूलों को सुबह ही खोल दिया जा रहा है मामला चंदवक थाना क्षेत्र के मोड़ला घौड़दवर गांव का बताया जा रहा है जहां बच्चों को आननफानन में इलाज के लिए कुछ बच्चों को वाराणसी चोलापुर तथा कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां बच्चों का प्राथमिक उपचार चल रहा है वहीं अभिवावक का कहना की ईतने सुबह स्कूल खोलने का क्या जरूरत है ।ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा गाईडलाईन जारी होने के वावजूद स्कूल को मनमानी ढंग से चलाया जा रहा है।