राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला के कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायतों में इन दिनों ज्यादा कार्य सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गए हैं जबकि जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। ग्राम पंचायतों में इन दिनों सिर्फ कागजों पर विकास कार्य करके सरकारी धन पर डाका डालने का काम भ्रष्टाचारी कर रहे हैं। लेकिन जांच करने वाला कोई नहीं है।
सारा मामला कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायत अकबरपुर का प्रकाश में आया है जहां ग्राम सचिव मानसिंह व प्रधान ने मिलीभगत करके बिना काम किए ही लाखों रुपए की राशि डकार गए हैं बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत के द्वारा लल्ली के घर से तालाब तक मिट्टी की पुराई का काम किया गया है जो मिट्टी की पुराई सिर्फ कागज तक ही सीमित है जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है यहां ना तो मिट्टी ही आई नहीं पुराई हुई लेकिन लाखों रुपए की राशि भ्रष्टाचारी डकार गए हैं ग्रामीणों का कहना है कि इसी तरह के कई कार्य ग्राम पंचायत में मरम्मतीकरण सहित किए गए हैं लेकिन ग्रामीणों को पता नहीं है क्योंकि यह कार्य धरातल पर नहीं हुए बल्कि कागजों पर ही हुए हैं और भ्रष्टाचारी इसकी राशि डकार गए हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि आज तक जिले का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ग्राम पंचायतों में हुए कार्य का निरीक्षण नहीं किया फर्जी रूप से ग्राम पंचायतों में शासकीय धन का जमकर बंदरबांट किया गया है। शिकायत करने के बाद भी शिकायतों का निराकरण के नाम पर जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ लीपापोती कर रहे हैं क्योंकि जब सभी को भ्रष्टाचारियों के द्वारा समय से उनका हिस्सा पहुंचा दिया जाता है तो जांच करे तो करेगा कौन ।वही अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला अधिकारी ग्राम पंचायतों में लिखे जा रहे भ्रष्टाचार की गाथा कि कब जांच करेंगे और ग्रामीणों को कब हुए सारी मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगे जिसकी राशि भ्रष्टाचारी डकार गए हैं।
*रिपोर्ट* पंकज सिंह राणा
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.