*पांच अभियुक्तयों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही* 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर वीर प्रताप सिंह ने आम जनमानस में भय एवं आतंक व्याप्त कर गुण्डागर्दी करने वाले अभियुक्त भल्लर उर्फ राजेन्द्र, बादा उर्फ नानबाबू पुत्रगण छोटा सोनकर, महेन्द्री उर्फ महेन्द्र पुत्र बादा सोनकर निवासीगण शिवनगर, रामस्वरूप पुत्र केशवप्रसाद निवासी डाडीकोलान बरामहमाफी व राकेश कोल पुत्र डब्बू निवासी बराह कोलान मजरा निही चिरैया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट