पुलिस अधीक्षक ने की आईजीआरएस मामलों की समीक्षा* 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी आईजीआरएस चक्रपाणि त्रिपाठी के साथ राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में पुलिस कार्यालय एवं थानों पर आईजीआरएस का कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी की गयी।

गोष्ठी में उन्होंने बताया कि सन्दर्भ डिफाल्टर होने के 2 दिन पहले आख्या लगाए तथा जो भी सन्दर्भ पुनः प्राप्त हो उनके बारे में आईजीआरएस कार्यालय में अवगत कराये। आईजीआरएस सन्दर्भों में समयावधि के अन्दर जांच आख्या लगाकर निस्तारण कराये। आईजीआरएस सन्दर्भ प्राप्त होने पर सम्बन्धित उप निरीक्षक को तत्काल रिसीव कराकर समय से जांचकर आख्या उपलब्ध कराने के लिए अवश्य बताये तथा थाना प्रभारी को प्रतिदिन प्राप्त होने वाले सन्दर्भों के सम्बन्ध में जानकारी दें। डिफाल्टर होने वाले सन्दर्भों में सम्बन्धित को अवगत कराते हुए डिफाल्टर दिनाँक से पूर्व आख्या अपलोड करें।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी लाइन राजकमल, प्रभारी आईजीआरएस निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव, उप निरीक्षक रविन्द्र कटियार एवं आईजीआरएस का कार्य देख रहे पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट