उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर (थानागद्दी )केराकत क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत निहालापुर गांव में बुधवार के दोपहर में एक महिला की खोपड़ी मिली। जिसे देख क्षेत्र में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है।
निहालापुर गांव के पूर्वी छोर पर रामानंद खैरवार के गन्ने के खेत में बुधवार के दोपहर में महिला की खोपड़ी पायी गयी। खेत का मालिक गन्ने की फसक काटने गया तो खेत मे नर कंकाल के सिर्फ खोपड़ी देख भौचक रह गये बाकी शेष हिस्सा गायब रह। गांव वालों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। मौके पर सीओ गौरव शर्मा,इंस्पेक्टर संजय वर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, चौकी प्रभारी रोहित मिश्रा पहुच गये। कंकाल के पास पड़े हरे रंग की साड़ी,पेटिकोट, ब्लाउज व साल देख सभाजीत सरोज ने अपने पत्नी कुमारी 56 वर्ष के रूप में पहचान किया। उसके बाद मौके पर फोरेंसिक जांच टीम व डॉग स्क्वायड बुलाया गया। खोजी कुत्ते ने बगल में गन्ने की खड़ी फसल में जाकर रुक गया जहां पर महिला का आधार कार्ड व पासबुक पड़ा मिला। जिसे देख स्वजनों ने स्पष्ट कर दिया कि खोपड़ी गायब महिला कुमारी की है।
पति सभाजीत ने बताया उनकी पत्नी कुमारी की मानसिक स्थिति अच्छी नही थी। घर से अचानक गायब हो जाती थी फिर एक हफ्ते में ढूंढने पर मिल जाती थी इस बार एक महीना आठ दिन पहले घर से दोपहर बाद गायब हो गयी थी। बहुत ढूंढा लेकिन कही पता नही चल सका। इसकी खबर लगने पर उसके बेटा सत्यनारायण जो रोजीरोटी के चक्कर मे बाहर रहता है वो भी घर आ गया था लेकिन पता नही चल पाया था।
पुलिस खोपड़ी को अपने साथ ले गयी। खोपड़ी मिलने से गांव में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है। कुछ लोगो ने दबी जुबान कहा कि गांव की एकअर्धविक्षिप्त महिला कुछ महीनों पहले गायब हो गयी थी जिसका अभी तक पता नही चल पाया। कही उसी का सिर का भाग तो नही है। इस संबंध में पूछे जाने पर केराकत इंस्पेक्टर संजय वर्मा ने बताया कि एक मानव खोपड़ी मिली है कंकाल का बाकी हिस्सा गायब है। मिले खोपड़ी को कब्जे में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा ।जांच बाद कुछ स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने कंकाल का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
You must be logged in to post a comment.