*मौनी अमावस्या के मौके पर किया स्नान व दान*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि

मौनी अमावस्या स्नान जिला बस्ती कलवारी माझा खुर्द क्षेत्र के अंतर्गत आस्था के महापर्व माघ मेला में सरयू नदी में अमावस्या स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा सुबह 4:00 बजे से लोगों का जमावड़ा ही दिखाई दिया। स्नान दान का कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो चुका था ,माघ मास में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है, शनिवार के दिन अमावस्या पड़ने के कारण इसे शनिचरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता हैं।आज दिनांक 21 जनवरी 2023 को मौनी अमावस्या पर सरयू नदी कलवारी बस्ती में लोगों ने स्नान कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा प्रखंड के विभिन्न गांव से जुड़े हजारों श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया। सरयू नदी में स्नान कर आदि यथा साथ दान देने के बाद प्रसाद ग्रहण किया श्रद्धालुओं ने बताया की धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मौन होकर स्नान दान करने से सुख संपदा के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है ,काफी संख्या में लोगों ने स्नान व दान किया। जिसमें मौजूद एसओ आलोक श्रीवास्तव ,चौकी इन्चार्ज पवन कुमार मौर्य,हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार,अवनींद्र कुमार मौर्य, सकल यादव कांस्टेबल अमन यादव ,विवेकानंद यादव,राकेश पासवान ,कपीश राय तथा यातायात पुलिस वेद प्रकाश शाही,यादवेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर।