उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।( जफराबाद)कजगावं के गद्दीपुर मोहल्ला स्थित एस एन बी इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक चंदा मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा व स्वर्गीय श्रीनिवास मिश्र की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर किया । इसके बाद छात्र -छात्राओं ने सरस्वती वंदना विद्यालय का स्वागत गीत नृत्य भाषण आदि की शानदार प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश सिंह (प्रिंशू) विधान परिषद सदस्य ने पंडित श्रीनिवास मिश्रा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों की शानदार प्रस्तुति देखकर ऐसा लग रहा है कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रदर्शन के प्रबंध तंत्र है क्योंकि शिक्षा का मंदिर ही विकास का माध्यम है ।शिक्षक बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखारते हैं । बच्चों को शिक्षा के लिए विद्यालय अवश्य भेजना चाहिए। यदि बच्चे शिक्षित होंगे तो वह अपने भविष्य के लिए अच्छा निर्णय व सभ्य समाज का निर्माण करेंगे।यह विद्यालय पूर्वजों की धरोहर है इसे विकसित करें मैं सदैव इस विद्यालय के लिए संकल्पित रहूंगा ।प्रबंधक चंदा मिश्रा ने सांस्कृतिक भाग लेने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार मिश्रा (सुग्गू)ने कहा कि बच्चों को एजुकेशन के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।प्रोजेक्ट सहित अन्य माध्यमों से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए विद्यालय प्रशासन संकल्पित है। इस अवसर पर गरीबों में मुख्य अतिथि के द्वारा कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह ,डॉक्टर मनोज मिश्रा ,सिकरारा ब्लाक प्रमुख धीरू सिंह ,अमित शुक्ला ,प्रधानाचार्य नीलिमा मिश्रा ,विपिन मिश्रा, प्रधानाध्यापिका संतोषी राय, सीमा मिश्रा ,राजकुमार सिंह ,लाल बहादुर यादव ,दिनेश चौहान, संजय मिश्रा , दिनेश मौर्य,डंम्पी सिंह , नरेंद्र प्रसाद मिश्रा,आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर विद्यानिवास में सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
You must be logged in to post a comment.