उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के ग्रामों के सर्वांगीण विकास एवं सुदृढ़ सुरक्षा, कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृत कौर की उपस्थिति में थाना मारकुण्डी अंतर्गत मध्य प्रदेश सीमा से लगे ग्राम इटवां-डुडैला में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वह वर्ष 2002 के बाद पहली बार यहां आए हैं। पहले यहां कच्चे मकान हुया करते थे लोगों के पक्के मकान देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने मादक पदार्थों, जहरीली शराब के निर्माण एवं बिक्री होने पर सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए जागरुक किया तथा कहा कि अवैध गांजा, शराब बिक्री की रोकथाम के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने लोगों को साईबर अपराध के प्रति जागरुक करते हुये बताया कि किसी भी दशा में अपने मोबाइल पर आया ओटीपी नम्बर किसी से साझा न करें। साईबर अपराध के नियंत्रण के लिए जनपद के समस्त थानों में साईबर हेल्पडेस्क स्थापित किये गये, रेंज स्तर पर साईबर थाना तथा जनपद स्तर पर साईबर सेल का गठन किया गया है जहां पर लोगों के साथ होने वाले साईबर अपराधों में उनकी हरसंभव सहायता की जाती है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं को उनके साथ होने वाले उत्पीड़न की शिकायत पुलिस को अवश्य दें ताकि महिला उत्पीड़न एवं महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा पर रोक लगाई जा सके। छोटे-छोटे बालक, बालिकाओं के साथ होने वाले लैंगिक अपराधों के प्रति सचेत रहें क्योंकि इस प्रकार के अपराध करने वाले अपने जानने वाले लोग ही होते हैं । महिलाएं, बच्चियां अपने साथ होने वाले उत्पीड़न के संबंध में पुलिस को अवश्य बनाएं। जिससे पुलिस द्वारा समय रहते ही अपराध पर रोकथाम लगाई जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जनता के लिये चलायी जा रही हैं। इन जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में निस्तृत रुप से बताया गया तथा कहा कि यह योजनाएं जनपद के विकास के लिये चलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिये ड्रेस के लिये जो रुपये शासन कि ओर से दिये जा रहे हैं, उन रुपयों से बच्चों के लिये ड्रेस बनवायें न कि अन्य कार्यों में खर्च करें। इसी प्रकार से पक्के आवास निर्माण के लिए जो धनराशि दी जाती है उससे अपने लिये पक्का मकान अवश्यक बनवायें।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष प्रसाद पांडेय, प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर वीर प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष मारकुण्डी अनिल कुमार, यातायात प्रभारी मनोज कुमार, टीएसआई योगेश कुमार यादव, पीआरओ प्रदीप कुमार पाल एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.