दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

जौनपुर। जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बदमाश इतने बेखौफ हैं कि दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल हो रहे हैं। सोमवार को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित बालू मंडी में आवागमन जारी था और काफी लोगों की भीड़ के बीच अज्ञात बदमाशों ने बालू मंडी संचालक को गोली मार दिया और घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली चलाने वालों की संख्या तीन रही। बदमाश एक ही बाइक पर बैठकर आये थे। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बालू मंडी में शैलेश यादव उम्र 25 साल पुत्र अमरबहादुर यादव की बालू की दुकान है। रोज की तरह वह सोमवार को भी दुकान खोलकर बैठा था तभी लगभग साढ़े ग्यारह बजे के करीब तीन बदमाश आये और फायर झोंक दिया जिससे युवक को दो गोली जा लगी। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। आस-पास के लोग जब तक कुछ समझते तब तक बदमाश भाग निकले। स्थानयी लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो उठा और बदमाशों को पकडऩे के लिये घेरेबंदी शुरू कर दी है। वहीं सूचना मिलने पर मल्हनी के विधायक लकी यादव पूरे लाव-लश्कर के साथ जिला अस्पताल पहुंच गये।