लोक अदालत में निपटाए ज्यादा से ज्यादा लघु वाद – जिला जज 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जनपद न्यायालय में सोमवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में न्यायिक अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला जज विष्णु कुमार शर्मा ने अधिकारियों को 8 से 10 फरवरी तक आयोजित की जाने वाली विशेष लोक अदालत में छोटे अपराधों के ज्यादा से ज्यादा निस्तारण करने के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर पेटी ऑफेंसेस (लघु अपराध संबंधी) विशेष लोक अदालत आठ, नौ और 10 फरवरी को होनी है। राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को आयोजित की जा रही है। इस संबंध में जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों की बैठक हुई। जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों को पेटी ऑफेंस विशेष लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक नोटिस जारी कर उन मुकदमों को चिह्नित करने के निर्देश दिए जिनका निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जा सकता है। नोडल अधिकारी लोक अदालत अपर जिला जज दीप नारायण तिवारी ने सभी न्यायिक अधिकारियों को आगामी लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक संख्या में लघु अपराध, शमनीय, ई चालान, अंतिम आख्या व एनआई एक्ट के वादों को चिन्हित कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। सिविल जजों से अधिक से अधिक संख्या में वादकारियों को सुलह समझौते के आधार पर मुकदमे को निपटाने के लिए प्रेरित करने एवं उत्तराधिकार वादों को निपटाने के दिशा निर्देश दिए गए। पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने बताया कि बैठक में अपर जिला जज रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, संजय के लाल, विनीत नारायण पांडेय, नीरज कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, सुशील कुमार वर्मा, सिविल जज सोनम गुप्ता, वसुंधरा शर्मा, संघमित्रा आदि न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

जनपद चित्रकूट