स्वामी प्रसाद की टिप्पणी पर गौरक्षा सेना ने जताई नाराजगी 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। सनातन रक्षा दल संचालित गौरक्षा सेना चित्रकूट के पदाधिकारियो ने एक सभा करके स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित के बारे में की गयी अभद्र टिप्पणी और उसके समर्थकों द्वारा रामचरित मानस की प्रतियों को फाड़ने के खिलाफ नाराजगी जताई। गौरक्षा सेना के जिलाध्यक्ष रवि करवरिया ने कहा कि ये अत्यंत दुख का विषय है कि भारतवर्ष में खासकर उत्तर प्रदेश जिसकी प्रभु राम से पहचान है प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित पुण्य ग्रंथ रामचरित मानस का अपमान पूरे हिन्दू धर्म का अपमान है। रामचरित मानस हमारी अस्था, भक्ति और ईश्वर प्रेम का प्रतीक है और क्षूद्र मस्तिष्क वाले स्वामी प्रसाद मौर्य और उसके समर्थक क्या जाने रामचरित मानस की महिमा को। हम सभी पदाधिकारी मोदी, योगी सरकार से आग्रह है कि राक्षसी एवं धर्मविरोधी लोगों के खिलाफ तत्काल रासुका के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें क्योकि कोई भी व्यक्ति प्रभु श्रीराम की कर्मभूमि में प्रभु का अपमान सहन नही करेगा। इस मौके पर आशीष द्विवेदी तथा अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट