उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। सोनेपुर रोड निवासी प्रियंका ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर पंजाब नेशनल बैंक के कर्वी शाखा प्रबंधक पर अभद्रता का आरोप लगाया है।
प्रियंका ने बताया कि बीती 24 जनवरी को पति प्रभाकर मिश्र के साथ आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की कर्वी शाखा गई थी। वहां फोर्ड इको स्पोर्ट कार ने पति की बाइक पर टक्कर मार दी। प्रियंका का कहना है कि कार की नंबर प्लेट पर लाल रंग से मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था। बताया कि जब उसने वाहनचालक से संभलकर चलाने को कहा तो वह आग बबूला हो गया। उसे और उसके पति को गालियां दीं और मारपीट की धमकी दी। आसपास के लोगों के बीचबचाव से बचे। प्रियंका का कहना है कि बाद में लोगों ने उसे बताया कि कारचालक बैंक प्रबंधक अनुराग करवरिया हैं। प्रियंका ने यह भी बताया कि लोगों ने यह बताया कि वह अक्सर इसी तरह लोगों से अभद्रता व गुंडागर्दी करते हैं। घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.