एलडीएम ऑफिस वित्तीय साक्षरता सामुदायिक प्रशिक्षण शिवर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर एलडीएम ऑफिस वित्तीय साक्षरता सामुदायिक प्रशिक्षण शिविर लगाया जिसमें एएफसी अजय कुमार ने आरोह फाउंडेशन की ओर से महिलाओं को जागरूक करने काम किया व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना वे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में प्रधानमंत्री जनधन योजना से बचत खाता द्वारा लाभ के बारे में बताते हुए बैंकों से जड़कर लाभ लेने लिए प्रेरित किया आज के इस शिविर में लगभग 400 से 500 महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे ।

अल्हैपुर ब्लाक खंड स्तरीय मेल का तृतीय दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर जोर देकर हुई प्रेस-वार्ता

आज ब्लॉक अल्हैपुर धामपुर बिजनौर में उतर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष संपूर्ण होने के अवसर पर जनपद स्तर पर त्रिस्तरीय मेले का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 14 से 15 स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं से आमजन व स्वयं सहायता समूह के केडर को अवगत कराया व आज 27 मार्च को मले के आखिर दिन में महिला सशक्तिकरण पर बल देकर महिलाओं को सम्मानित किया। आज की प्रेस-वार्ता में धामपुर विधानसभा से माननीय विधायक अशोक कुमार राणा जी ने जिले भर से अनेकों पत्रकारों को सम्मानित किया ।

रिपोर्टर रविंद्र कुमार जिला कार्यालयप्रभारी बिजनौर

Leave a Reply