*नगर पंचायत जहांगीरगंज से दूर होगी दूषित जलभराव की समस्या ईओ विनय कुमार द्विवेदी*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट नगर पंचायत जहांगीरगंज मामपुर बैंक ऑफ बड़ौदा से मोहम्मद जावेद के घर तक हो रहा है नाली निर्माण कार्य स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।ये उद्गार नगर पंचायत जहांगीरगंज के अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने कही।श्री द्विवेदी नाली निर्माण के बाबत पत्रकारों के सवालों का जबाब दे रहे थे।
आपको बता दें कि नगर पंचायत जहांगीरगंज अंतर्गत मामपुर बैंक ऑफ बड़ोदा से मोहम्मद जावेद के घरतक सालभर बने रहने वाले दूषित जलभराव से निजात को लेकर इससमय नाली निर्माण प्रगति पर है।जिसका कि कुछ लोगों द्वारा अकारण अनावश्यक विरोध किया जा रहा है।जिसको लेकर पत्रकारों के एक समूह ने आज स्थलीय हकीकत को मौका-ए-जमीन पर जाकर खुद देखा और राजगीरों से बात की।दिलचस्प बात तो यह है कि राजगीरों ने पूँछने पर बताया कि नाली निर्माण चार अनुपात एक के गाढ़े स किया जा रहा है।जिससे वर्षों तक मजबूती बनी रहेगी।
You must be logged in to post a comment.